
ऋषिकेश, 17 जुलाई को त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के चलते आबकारी आयुक्त द्वारा संयुक्त आबकारी आयुक्त रमेश चौहान की निगरानी में गठित आबकारी टीम एवं जिला आबकारी अधिकारी के पी सिंह के निर्देशन में ऋषिकेश एवं जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून एवं देहरादून क्षेत्र 1,2 की संयुक्त टीम द्वारा नई जाटव बस्ती में छापेमारी कर 2 महिलाओं नीतू पत्नी अशोक एवं कश्मीरी पत्नी गेंदालाल दोनों निवासी नई जाटव बस्ती को 26 पव्वे देसी टैट्रा पैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
करवाई को जारी रखते हुए श्यामपुर स्थित रावत भोजनालय में दबिश कर कुंवर सिंह रावत पुत्र मदन रावत को 5 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
रावत भोजनालय के 1 km की दूरी पर स्थित फूड प्लाजा रेस्टोरेंट श्यामपुर में छापेमारी करने पर आयुष रावत को 4 पेटी देसी शराब,एक पेटी अंग्रेजी शराब एवं 5 पेटी बीयर के साथ गिरफ्तार किया गया।सभी चारों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
बरामद कुल शराब 15 पेटी देसी,विदेशी,एवं बीयर
टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, उप आबकारी निरीक्षक उमराव राठौर, पान सिंह राणा, आशीष प्रकाश,हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, गोविंद,राकेश, हेमंत,दीपा, अंकित कुमार,भास्कर,दीपेंद्र,सूरज,अमित भंडारी,भीम,आशीष चौहान उपस्थित रहे।