उतराखंडपर्व

रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश हरेला पर्व के अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम” थीम के अंतर्गत भव्य वृक्षारोपण अभियान संपन्न

ऋषिकेश, 15 जुलाई। रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश के प्रांगण में उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर हरेला पर्व के अवसर पर विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण हेतु “एक पेड़ माँ के नाम” थीम के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के माननीय चेयरमैन डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट द्वारा पौधारोपण कर किया गया। उन्होंने उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हरेला पर्व केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति उत्तराखंडवासियों का गहरा प्रेम और जिम्मेदारी का भाव है। हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और हरित वातावरण छोड़ सकें।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती तरंग बेली ने बच्चों और स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल पर्यावरण के प्रति हमारी सोच को सकारात्मक बनाते हैं, बल्कि विद्यार्थियों को प्रकृति से जुड़ने का भी अवसर प्रदान करते हैं।

उप-प्रधानाचार्य देवेंद्र बिष्ट, मनोज बिष्ट एवं विनोद बिष्ट सहित विद्यालय के अन्य शिक्षकगण एवं स्टाफ ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई और सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

इस पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन एवं समन्वय विद्यालय समन्वयक अमित गांधी द्वारा किया गया, जिन्होंने अपने कुशल प्रबंधन से पूरे कार्यक्रम को अनुशासन, उद्देश्य और सफलता के साथ सम्पन्न कराया।

विद्यालय प्रबंधन ने इस अवसर पर सभी को संदेश दिया कि यदि हर व्यक्ति हर वर्ष एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल करे, तो निश्चित ही भविष्य का उत्तराखंड और हमारा देश हरित, स्वच्छ और सुरक्षित रहेगा।

“हरेला पर्व पर माँ के नाम से एक पौधा, प्रकृति के नाम से हरियाली का संकल्प।”

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!