उतराखंडजनहित

रक्तदान शिविर में 72 लोगों ने दिया खून

एस एम शक्ति फाउंडेशन ऋषिकेश द्वारा आज लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के सहयोग से रेलवे रोड स्तिथ एक होटल में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 72 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया। 11व्यक्तियों का रक्त लिया नहीं जा सका कुल 83 व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया।

संस्था की संस्थापक सीमा मिश्र ने बताया कि हमारी संस्था पिछले कई समय से इसी प्रकार के कार्य निरंतर करती आ रही है हमारी संस्था बिना किसी स्वार्थ के लगातार कई वर्षों से गरीब लोगों की मदद किसी न किसी रूप में करती आ रहीं है व रक्तदान शिविर का आयोजन काफी समय से किया जा रहा है ताकि जिस प्रकार शहर में अनेको बीमारियां फैल रही है उसे गरीब लोगों को रक्त की जरूरत पड़ने पर हमारी संस्था उनकी मदद कर सकें।
संस्था के सदस्य ललित मोहन मिश्र ने बताया कि 15अक्टोबर स्व शिव मोहन मिश्र का जन्मदिन होता है आज का रक्तदान शिविर उन्हीं को समर्पित है। बताया कि संस्था का उद्देश्य ही सेवा कराया है ,संस्था सेवा कार्य में गरीब महिलाओं को रोजगार दिलाने का कार्य भी करती है तथा सेवा कार्यों में सदा आगे रहती है। महिलाओं को प्रायः रक्त की कमी पाई जाती है इस को लेकर भी जागरूकता अभियान चजलया जाता रहता है।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती सीमा मिश्र ललित मोहन मिश्र के साथ ,लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के अध्यक्ष विनोद बिष्ट ,सचिव विनीत चावला ,शिवम अग्रवाल ,महेश किंगर ,रुचिरा नागरथ ,सीमा कोठरी ,गरिमा मिश्र ,सीमा सेहगल ,दीपमाला ,अपर्णा , राजपाल खरोला ,जयेंद्र रमोला ,राकेश सिंह , प्रतीक कालिया , आलोक चावला , नरेश अग्रवाल , शलेन्द्र बिष्ट , दीप शर्मा , वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष पी के जैन ,अरविंद जैन , sc अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!