ऋषिकेश। कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती के शुभ अवसर पर आज ऋषिकेश आयुर्वेदिक डॉक्टर्स एसोसिएशन ने राजकीय इंटर कॉलेज श्यामपुर में कारगिल युद्ध के रणबाँकुरों और जाँबाज़ सैनिकों के लिए एक बृहत् सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया इस कार्यक्रम में बचन सिंह धवन , दिगंबर सिंह बिस्ट , सुंदर लाल गौड़ , वीर सिंह चौहान , रघुवीर सिंह , रतन सिंह चौहान , निहाल सिंह , गजानन पैन्यूली, कैलाश बर्थवाल को माल्यार्पण एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। पूर्व सैनिकों ने अपनी वीरगाथा भी साझा किया जिससे उनके एवं देश की सीमाओं के प्रहरियों के लिए सभी के मन में श्रद्धा भी बलवती हुई। प्राचार्य डी एस कंडारी ने सभी से देश प्रेम और समाज के लिए आगे आकर अपनी सार्थक भूमिका के लिए अहवान किया उन्होंने कहा देश कारगिल युद्ध दिवस की पच्चीसवीं वर्षगाँठ आज मना रहा है , यह युद्ध हज़ारो फीट ऊँची बर्फीली पहाड़ियों पर मई जून 1999 में लड़ा गया इस युद्ध में जहां हमारे राजनीतिक , कूटनीतिक और प्रशासनिक तंत्र ने अपनी अपनी अहम भूमिका निभाई वहीं देश की सशस्त्र सेनाओं और देश के रणबाँकुरे ने अपने सुनियोजित तरीको से पाकिस्तान के नापाक इरादों को धराशायी करने में सफलता पायी । अयुर्वेद डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ डी पी वलोदी ने कहा कि उत्तराखंड में देश के लिए बलिदान होने की पुरानी परंपरा है कारगिल युद्ध में भी उत्तराखण्ड के युद्ध वीरो ने शहादत दी है हम उनके लिए सदैव ऋणी रहेंगे। समापन कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ डी के श्रीवास्तव ने वालिदानियो को नमन करते हुए भारतीय सेना के अदम्य साहस को वंदन किया कि देश के वीर जवान सदैव हमारे दिलों में थे , है और जीवन भर रहेंगे उत्तराखण्ड को वीरो की भूमि यू ही नहीं कहा जाता राज्य का सैन्यइतिहास वीरता और पराक्रम के असंख्य किस्से ख़ुद में समेटे हुए है। यहाँ के लोकगीतों में शूरवीरों की जिन गाथाओ का ज़िक्र मिलता है वह केवल प्रदेश की समाओ में न सिमट कर देश विदेश तक फैली है उन्होंने कार्यक्रम में सभी आयुर्वेद चिकित्सकों तथा प्राचार्य सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकों का हृदय से आभार व्यक्त किया ! कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ कु० साक्षी और कु०निशा द्वारा गाये स्वागत गीत से प्रारंभ हुआ साक्षी के देशभक्ति गीत और कु० रोशनी के भाषण देश भक्ति से ओतप्रोत थे। समारोह का संचालन स्त्री रोग एवं आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ सीमा सक्सेना ने बड़े ही सारगर्भित तरीक़े से किया तथा उत्तराखण्ड देव भूमि के जाँबाज़ सैनिकौ की पराक्रम की शृंखला भी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में डॉ जी एल अरोड़ा , डॉ रवि कौशल , डॉ कपिल गुप्ता , डॉ मीनाक्षी पाटिल , डॉ जे पी राठी , एस एस श्रीवास्तव , मोरसिंह भंडारी , अमित बिस्ट, मनोज कुमार , दीपा सैनी , रीता रानी , शांति प्रसाद थपलियल , महावीर उपाध्याय , चण्डी प्रसाद पोखरियाल , कांता प्रसाद कंडवाल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने सक्रिय भागीदारी कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की ।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close
-
अगली बार मिलो तो गले में होना चाहिए गोल्ड मेडलः खेल मंत्रीJanuary 14, 2025