उतराखंडवन

हरेला पर्व पर जन सहभागिता के साथ करें पौधारोपण : सुबोध उनियाल

देहरादून: वन मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता मे राज्य मे वन पंचायतों के सुदृढीकरण, पौधा रोपण, हरेला, वन महोत्सव, एन.टी.एफ.पी., हर्बल, मिशन तथा वन पंचायतों मे कीडा जडी एकत्रीकरण के सम्बन्ध मे समीक्षा की गई तथा वन पंचायतों मे पायी जाने वाली प्रजातियों भमोर, दाडिम, मेहल, काफल, काला जीरा, गुच्छी आदि के एकत्रीकरण, प्रोसेसिंग व उनसे तैयार उत्पाद के माध्यम से वन पंचायतों की आजीविका बढ़ाने पर विचार विर्मश किया गया तथा इस सम्बन्ध मे सम्बन्धित अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश दिये गये। मानसून के दोरान जनप्रतिनिधियों, वन पंचायतों, महिलाओं, छात्रों, ग्रामीणें व स्वैच्छिक संगठन आदि के सहयोग व सहभागिता से हरेला कार्यक्रम 2024 मनाये जाने हेतु प्रभागीय वन अधिकारीयों को निर्देश दिये गये, साथ ही हरेला वन हेतु वन अनुभाग मे पौधारोपण करने के निर्देश दिये गये।

उक्त बैठक में प्रमुख वन संरक्षक (HoFF) उत्तराखंड/अध्यक्ष जैव विविधता बोर्ड डा. धनंजय मोहन, अपर प्रमुख वन संरक्षक, नियोजन व वित्तीय प्रबंधन, निशांत वर्मा, अपर प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव डा.विवेक पांडे, मुख्य परियोजना निदेशकजायका परियोजना विजय कुमार,मुख्य वन संरक्षक वन पंचायत डा.पराग मधुकर धकाते, मुख्य वन संरक्षक राहुल, अपर सचिव वन विनीत कुमार उत्तराखंड शासन, सत्य प्रकाश उपसचिव वन, संबन्धित वन संरक्षक तथा डीएफओ आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!