ऋषिकेश 5 फरवरी, मां भगवती के परम भक्त ऋषिकेश के सुप्रसिद्ध भजन गायक एवं सरल स्वभाव के धनी जिन्होंने अपने पूरे जीवन काल में अपनी गायकी की निस्वार्थ रूप से सेवा देते रहे त्रिलोकी नाथ के आकस्मिक निधन पर न्यू स्टार क्लब ने शोक सभा कर गहरा शोक व्यक्त किया है ।
न्यू स्टार क्लब के संस्थापक के के सचदेवा ने कहा उनके भजन दिल की गहराइयों को छू जाते थे जब वह भजन गाते थे तो उनकी खुद की आंखों से भी आंसुओं की धारा बहती थी । उनका कंठ ऐसा जैसे मां शारदा स्वयं कंठ में विराजित हो।क्लब के अध्यक्ष मनोज साहल ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा माता रानी उनको अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार में जो यह दुख आया है उसे सहने की शक्ति दे। क्लब के उपाध्यक्ष सुनील ग्रोवर ने कहा भजन गायक त्रिलोकीनाथ क्लब द्वारा कई वर्षों तक मां के हर नवरात्रों में निस्वार्थ माता की भेटों से सबको साराबोर करते थे। क्लब में हमेशा उनको याद किया जाएगा । शोक सभा में क्लब के कई सदस्यों ने अपनी अपनी श्रद्धांजलि दी ।
शोक सभा में सुनील ग्रोवर, श्रीमती कमलेश गुप्ता, गीता सचदेवा, नीना साहल, अजय ब्रेजा, श्रीमती गोल्डी, दिनेश अरोड़ा, रामप्रकाश राजपाल,कवल राजपाल, राजेश शर्मा, धीरज चतरथ, विशाल गोड, सतीश सचदेवा आदि तमाम सदस्य उपस्थित थे ।