*3200 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार*
आरोपी हरिद्वार के कनखल स्थित मेडिकल स्टोर से नशीली दवाइयां खरीदता था
शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों व मज़दूरों को बेचता था नशीली दवाइयां
देहरादून। डोईवाला पुलिस ने प्रतिबंधित 3200 पार्वाेन स्पा कैप्सूल ट्रामाडोल के साथ के शाहनजर पुत्र शराफत हुसैन निवासी सुल्तानपुर अदमपुर तहसील लक्सर जिला हरिद्वार नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी हरिद्वार के कनखल स्थित मेडिकल स्टोर से नशीले कैप्सूल लाकर शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों व मजूदरों को बेचता था। नशा तस्कर को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला ने अवैध मादक पदार्थाे की तस्करी व कारोबार करने वाले आसमाजिक तत्वो को चिन्हित कर मादक पदार्थ की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम मे कोतवाली डोईवाला पर पूर्व से गठित पुलिस टीम द्वारा बालकुआंरी मार्ग लालतप्पड डोईवाला पर वाहन चैकिग के दौरान अल्टो कार संख्या यूके 17 के 9455 को रोककर चैक किया, तो वाहन में आरोपी शाहनजर को प्रतिबन्धित नशीले कैप्सूल की तस्करी करते हुए बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया।