आबकारीउतराखंड

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, चार पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी रमेश बंगवाल के मार्ग-दर्शन में जनपद रुद्रप्रयाग में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत आबकारी विभाग को बड़ी सफलता मिली है।
बुधवार को आबकारी विभाग की टीम ने भीरी रोड़ पर नियमित रोड चेकिंग के दौरान एक सैंट्रो कार संख्या यूके 07 एल 5353 को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से अंग्रेजी शराब की चार पेटियां बरामद की गईं, जिनमें 192 पव्वे एवं 48 अद्धे शामिल हैं।
मौके से मुन्ना नामक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे नियमानुसार हिरासत में लेकर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई आबकारी निरीक्षक अजय के नेतृत्व में प्रधान आबकारी सिपाही रीना, किरण तथा आबकारी सिपाही सुंदर द्वारा संयुक्त रूप से की गई। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जनपद में अवैध शराब के कारोबार पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ समाज को नशे से मुक्त किया जा सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!