उतराखंडपरिवहन

ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग के पास फंसा ट्रोला

दोनों तरफ लगा लंबा जाम, छह घंटे की कडी मशक्त के बाद हटाया ट्रोला

देहरादून। जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार के पेट्रोल पंप के निकट बद्रीनाथ हाइवे पर एक ट्रोला फंस गया। जिसके चलते बद्रीनाथ हाइवे पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही। जाम के कारण हरिद्वार, ऋषिकेश और जोशीमठ जाने वाले वाहनों और यत्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान पुलिस प्रशासन के कर्मियों ने छोटे वाहनों को किसी तरह आरपार करवाया। हालांकि सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक लगे लंबे जाम के बाद किसी तरह बड़ी मशीनों के जरिए ट्रॉले को उस स्थान से आगे निकाला गया।
गुरूवार को रात्रि को बद्रीनाथ हाइवे पर पेट्रोल पंप के समीप चढ़ाई वाले स्थान पर भारी भरकम मशीन को ले जरा एक ट्रोला अटक गया। रात्रि के समय यह ट्रोला सड़क के एक किनारे खड़ा था, किंतु शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे जब इस ट्रॉले को दुबारा बद्रीनाथ हाइवे पर आगे ले जाने की कोशिश की गई। इस दौरान यह ट्रॉला पूरी तरह घूम गया। जिस कारण एक ऑल्टो कार को भी नुकसान पहुंचा। जबकि ट्रॉला पूरे हाइवे को घेरकर फंस गया। इस कारण हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई। किसी तरह पुलिस ने ट्रोला के एक छोर से छोटे वाहनों को आवाजाही करवाई, किंतु बस, ट्रक जैसे बड़े और भारी वाहन यथा स्थान फंसे रहे। हालांकि 12 बजे बाद जेसीबी और अन्य मशीनों के जरिए जाम खोल दिया गया। इसके अलावा जाम के चलते यात्रियों में भारी आक्रोश देखने को मिला। यात्रियों ने पुलिस और प्रशासन को कोसते हुए स्वयं की परेशानियों का बखान किया। यात्रियों ने कहा कि बड़े वाहनों को समय से ऋषिकेश, हरिद्वार और देहरादून पहुंचना होता है, किंतु इस तरह के जाम लगने से लोग रात तक भी अपने गंतव्य नहीं पहुंच पाते।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!