सौतेले पुत्र की गैर इरादतन हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार
गुस्से में चार वर्षीय विवान को दिया था फर्श पर धक्का, गंभीर चोट के कारण हुई मौत

देहरादून। डोईवाला में दूसरी पत्नी के अपने सौतेले पुत्र को धक्का देकर गंभीर रूप से घायल करने जिसके बाद उसकी मौत होने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी प्रिया कुमारी को गैर इरादतन हत्या में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।
राहुल कुमार पुत्र स्व इन्द्राज सिंह निवासी ग्राम बुल्लावाला, थाना डोईवाला ने कोतवाली डोईवाला में एक प्रार्थना पत्र दिया कि जिसमें उसने बताया कि अपनी पहली पत्नी की मृत्यु के पश्चात उसने प्रिया पुत्री सुशील कुमार निवासी अम्बेडकर कालोनी बडोवाला शिमला बाईपास रोड देहरादून से दूसरी शादी की गयी है। उसे पहली पत्नी से उनका एक पुत्र विवान उम्र-4 वर्ष है, जो उनके साथ रहता है। गत 27 अक्टूबर 2025 की सुबह जब राहुल कुमान अपनी डयूटी पर चला गया तो उसकी दूसरी पत्नी प्रिया ने घर पर उसके 4 वर्षीय पुत्र विवान को धक्का दे दिया, जिससे वह फर्श पर गिरकर बेहोश हो गया तथा गिरने से उसको गम्भीर चोट आने पर परिजनों उसे अस्पताल ले गए जहां अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गयी। राहुल कुमार ने तहरीर अपने प्रार्थना पत्र मे अंकित किया कि उसकी दूसरी पत्नी प्रिया उसके पुत्र के साथ काफी क्रूर व्यवहार करती थी तथा उसको छोटी छोटी बात पर मारती पीटती थी, उसे अपनी पत्नी पर पहले से ही शक थ। उसकी पत्नी की मारपीट के कारण ही उसके पुत्र की मृत्यु हुई है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गये, जिस पर पुलिस टीम ने आस-पडोस के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर वादी की दूसरी पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया, जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने गुस्से में अपने 4 वर्षीय सौतेले पुत्र विवान को जोर से धक्का देकर फर्श पर गिराने तथा घटना में उसे गम्भीर चोटे आने व अस्पताल ले जाने के दौरान विवान की मृत्यू होने की बात स्वीकार की। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी प्रिया को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।










