उतराखंडउर्जा

बिजली चोरी कर किया जा रहा अवैध निर्माण प्रशासन ने किया ध्वस्त

नैनीताल। हल्द्वानी में बिजली चोरी का मामला सामने आया है। आरोप है कि सीधे ट्रांसफार्मर से बिजली चोरी अवैध निर्माण किया जा रहा है। जिसका प्रशासन और नगर निगम की टीम को लगी। इसके बाद प्रशासन व हल्द्वानी नगर निगम की संयुक्त टीम ने अवैध निर्माणों पर एक्शन लिया और अवैध निर्माण को जेसीबी से ढाह दिया।
यह कार्रवाई तब की गई जब सूचना मिली कि सरकारी भूमि पर बिना अनुमति निर्माण कार्य किया जा रहा है और निर्माण के दौरान ट्रांसफार्मर से बिजली चोरी कर मशीनों का संचालन हो रहा है। इस अभियान का नेतृत्व सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह , नगर आयुक्त ऋचा सिंह और एसडीएम राहुल शाह ने किया. टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि शनि बाजार क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा सरकारी जमीन पर टिन शेड डालकर निर्माण कार्य किया जा रहा था। जांच में सामने आया कि निर्माण के दौरान ट्रांसफार्मर से सीधे तार जोड़कर बिजली चोरी की जा रही थी और उसी बिजली से मशीनें चलाई जा रही थीं। इसे देखते हुए प्रशासन ने मौके पर ही जेसीबी मशीन बुलाकर निर्माण को ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में बिजली विभाग को पत्र भेजकर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सरकारी भूमि पर कब्जा और बिजली चोरी दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
प्रशासन की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि सरकारी भूमि पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा या निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्रवाई नियमित रूप से की जा रही है, ताकि शहर में अतिक्रमण पर अंकुश लगाया जा सके। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह ने कहा कि शनि बाजार क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रस्तावित है। इसके लिए राजस्व विभाग ने सड़क के केंद्र बिंदु से नाप-जोख पूरी कर ली है। भविष्य में सड़क निर्माण कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसलिए अतिक्रमण हटाया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!