उतराखंडस्वागत

रोटरी क्लब द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन

रूडकी : रोटरी क्लब रूडकी एलीट, रोटरी क्लब रूडकी ग्रेटर और प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल, उत्तराखंड के सहयोग से सिविल अस्पताल, रुड़की में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में मैक्स हॉस्पिटल वैशाली (ग़ाज़ियाबाद ) की विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का जाँच कर निःशुल्क परामर्श प्रदान किया। अमेरिका से पधारे डॉ. धरम कौशिक (Urologist) ने भी शिविर में अपनी विशेषज्ञता साझा की। शिविर के आयोजन में Max Hospital के डॉ. हर्षित गर्ग एवं रुड़की सिविल अस्पताल के CMS डॉ. कंसल का विशेष सहयोग रहा। शिविर में हड्डी रोग, स्त्री एवं ब्रेस्ट कैंसर, यूरोलॉजी (मूत्र रोग), पेट, लिवर एवं आंत रोग, हेड एवं नेक ऑन्कोलॉजी से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएँ दीं। साथ ही Fibroscan, Uroflometry, PSA, BMD, और ECG जैसी महत्वपूर्ण जांचें पूर्णतः निःशुल्क की गईं। शिविर में 340 से अधिक ओपीडी परामर्श किए गए, जिससे शहर और आसपास के नागरिक लाभान्वित हुए। मुख्य अतिथि, विधायक रोटेरियन प्रदीप बत्रा ने डॉक्टरों की टीम का उत्साहवर्धन किया और रोटरी के इस सामाजिक प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर, स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और निरंतर ऐसे सामाजिक कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। रोटरी क्लब रुड़की एलीट की, वित्तीय सचिव, रोटेरियन रमा गुप्ता द्वारा प्रस्तुत उनके परिचय पत्र की भी सराहना की। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, रोटेरियन पीयूष गर्ग ने, मुख्य अतिथि, विधायक रोटेरियन प्रदीप बत्रा, CMS डॉ कंसल, अतिथियों, सहयोगी संस्थाओं, क्लब सदस्यों और डॉक्टरों का स्वागत किया एवं इस शिविर को सफल बनाने में सहयोग देने कि लिए आभार व्यक्त किया एवं आश्वासन दिया कि आगे भी क्लब की ओर से निरंतर सेवा के कार्य किये जायेंगे । रोटरी क्लब रुड़की एलीट की अध्यक्ष, रोटेरियन दीप्ति कर्माकर ने अपने उद्बोधन में रोटरी के वैश्विक कार्यों एवं “Service Above Self” (स्वयं से ऊपर सेवा) के मूल मंत्र पर प्रकाश डाला और उन्होंने मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे शिविर समाज के उन वर्गों तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाने का माध्यम हैं, जो सामान्यतः इनसे वंचित रह जाते हैं। कार्यक्रम का कुशल संचालन रोटेरियन राधिका अग्रवाल एवं क्लब सचिव रोटेरियन अरूणिमा सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने धन्यवाद् प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए सभी उपस्थित गणमान्य, डॉक्टर्स, क्लब सदस्यों एवं अतिथि गण का धन्यवाद् किया। क्लब के सदस्य, रोटेरियन अलोक गर्ग (अध्यक्ष रोटरी क्लब रुड़की ग्रेटर), रोटेरियन अंजलि गर्ग, रोटेरियन रमा गुप्ता, श्रीमती सीमा वधावन, रोटेरियन प्रीती अग्रवाल, रोटेरियन राजीव मित्तल, रोटेरियन अपूर्व गर्ग, रोटेरियन भारत राज ने मरीजों का पंजीकरण एवं समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । शिविर के समापन पर सभी डॉक्टरों एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह, रुद्राक्ष माला एवं शाल भेट कर सम्मानित किया गया। चिकित्सा शिविर में, रोटेरियन राधे श्याम गुप्ता, रोटेरियन मुकुल गर्ग, रोटेरियन राजीव मित्तल, रोटेरियन संजय कालरा, रोटेरियन प्रदीप वधावन, धीर सिंह (महानगर अध्यक्ष, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड) , नवीन गुलाटी, रोटेरियन मुजीब मालिक, रोटेरियन वैभव सिंह, रोटेरियन वर्णित अग्रवाल, रोटेरियन सविता सिंह, रोटेरियन अनिरुद्ध गोयल, तरु गोयल, रोटेरियन सौमेन कर्माकर, श्री पंकज गर्ग, आशी एवं नर्सिंग स्टाफ आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!