पांच साल की बच्ची से छेड़खानी करने का आरोपी बुजुर्ग गया जेल

हरिद्वार। जिले के लक्सर में पांच साल की मासूम बच्ची से छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने एक बुजुर्ग आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना बीती 21 सितंबर 2025 की है। जहां एक गांव निवासी व्यक्ति ने लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर उसकी 5 साल की बेटी के साथ छेड़खानी की गई है। जिसका आरोप उन्होंने गांव के ही एक बुजुर्ग लगा। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की तत्काल जांच कर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 और पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।
बच्ची से जुड़े इस गंभीर अपराध को लेकर हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने विशेष टीम गठित कर उपनिरीक्षक दीपक चौधरी और महिला उपनिरीक्षक प्रियंका नेगी को जांच सौंपी। साथ ही आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। निर्देशों का पालन करते हुए उपनिरीक्षक दीपक चौधरी और महिला उपनिरीक्षक प्रियंका नेगी की पुलिस टीम ने आरोपी को दबोच लिया। जिसे अब 26 सितंबर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।