उतराखंडयोग

महर्षि दयानंद योग फाउंडेशन द्वारा वैदिक ज्ञान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

हरिद्वार : महर्षि दयानंद योग फाउंडेशन के तत्वावधान में 19 व 20 अगस्त 2025 को आयोजित वैदिक ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह 3 सितम्बर 2025 को भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक कुल 1580 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता को दो वर्गों में बाँटा गया था –विद्यालय स्तर (कक्षा 9वीं व 10वीं छात्र-छात्राएँ), विश्वविद्यालय स्तर (स्नातक व स्नातकोत्तर)

पुरस्कार विवरण:
प्रथम स्थान – ₹11,000/-
द्वितीय स्थान – ₹5,100/-
तृतीय स्थान – ₹3,100/-

विद्यालय और विश्वविद्यालय दोनों वर्गों में अलग-अलग विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि इस अवसर पर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने हेतु अनेक प्रतिष्ठित हस्तियाँ उपस्थित रहीं, जिनमें प्रमुख हैं

एमडीएच के प्रतिनिधि जितेंद्र भाटिया, पद्मश्री आचार्या सुकामा ,आर्ष विद्याकुलम के मुख्याधिष्ठाता योगेश भारद्वाज,अंतर्राष्ट्रीय वैदिक प्रवक्ता हरिप्रसाद, व्याकरण आचार्य एवं दर्शन आचार्य स्वामी मुक्तानंद, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश चंद्र शास्त्री, आचार्य आदित्य योगी ,(योग जीवन धर्मार्थ ट्रस्ट), सुश्री कंचन आर्य जी(सत्यार्थ प्रकाशक)

संपूर्ण आयोजन का नेतृत्व
इस सफल आयोजन को महर्षि दयानंद योग फाउंडेशन के अध्यक्ष पंकज आर्य , उपाध्यक्ष कविता , सचिव अभिनव, मनीषा तिवारी के कथक तथा पूरी फाउंडेशन की समर्पित टीम ने मिलकर पूर्ण किया।

यह प्रतियोगिता न केवल वेदों एवं वैदिक संस्कृति के प्रचार-प्रसार का एक सशक्त माध्यम बनी बल्कि युवा पीढ़ी को मूल वैदिक ज्ञान और संस्कृति से जोड़ने का भी प्रयास सिद्ध हुई।

महर्षि दयानन्द योग फाउंडेशन जीव रक्षा, पर्यावरण संरक्षण , वैदिक एवं योग शिक्षा को जन जन तक पहुंचाने में प्रयासरत है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!