उतराखंडस्वच्छता

टीएचडीसीआईएल ने स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के तहत स्वच्छता शपथ ली

ऋषिकेश, 17 सितम्बर।  टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, विद्युत क्षेत्र का अग्रणी सार्वजनिक उपक्रम, 17 ​​सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किए जा रहे राष्ट्रव्यापी ‘’स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान-2025 (एसएचएस 2025) में सक्रिय रूप से प्रतिभाग कर रहा है। इस वर्ष के अभियान, जिसकी विषय-वस्तु “स्वच्छोत्सव” है, का उद्देश्य स्वच्छ और हरित उत्सवों और शून्य-अपशिष्ट सामुदायिक समारोहों को बढ़ावा देना है। 

टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, आर. के. विश्नोई ने अभियान के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए कहा कि ‘’स्वच्छता ही सेवा’’  पखवाड़ा 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के उपलक्ष्य में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि के रूप में मनाया जाता है। विश्नोई ने इस बात पर प्रकाश डाला कि यह अभियान हम सबको स्वच्छ भारत के लिए स्वैच्छिकता और सामूहिक कार्रवाई को सुदृढ़ बनाने का अवसर प्रदान करता है, साथ ही पर्यावरण अनुकूल और शून्य अपशिष्ट सामुदायिक समारोहों के लिए नए मानक भी स्थापित करता है।  विश्नोई ने इस बात पर भी जोर दिया कि टीएचडीसीआईएल अपनी परियोजनाओं और कार्यालयों के माध्यम से स्वच्छ एवं हरित भारत के राष्ट्रीय विजन के अनुरूप स्वच्छता अभियान, जागरूकता अभियान और नागरिक भागीदारी के लिए कर्मचारियों और हितधारकों को सक्रिय रूप से संगठित करना जारी रखेगा।

सिपन कुमार गर्ग, निदेशक (वित्त) ने ऋषिकेश स्थित कारपोरेट कार्यालय में कार्मिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। श्री गर्ग ने स्वच्छता बनाए रखने में व्यक्तिगत जिम्मेदारी के महत्व पर जोर दिया और सभी से अपने आसपास के लोगों को एक स्वच्छ और समृद्ध भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए सक्रिय रूप से प्रोत्साहित और प्रेरित करने का आग्रह किया। गर्ग ने कर्मचारियों से 25 सितंबर 2025 को मनाए जाने वाले राष्ट्रव्यापी ‘एक दिन, एक घंटा,  एक साथ’ श्रमदान के हिस्से के रूप में एक घंटे की स्वैच्छिक स्वच्छता सेवा समर्पित करने का भी अनुरोध किया। ​​टीएचडीसीआईएल की सभी परियोजनाओं एवं कार्यालयों में भी एक साथ स्वच्छता शपथ समारोह आयोजित किए गए।

कारपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. अमर नाथ त्रिपाठी, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन-प्रशासन, कारपोरेट संचार), ए. के. गोएल, मुख्य महाप्रबंधक (एमपीएस एवं कारपोरेट प्लानिंग), ए. के. गर्ग, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त), एम. के. राय. महाप्रबंधक (प्रापण), हर्ष कुमार जिंदल, महाप्रबंधक (सामाजिक एवं पर्यावरण), आर. के. वर्मा, महाप्रबंधक (वाणिज्यिक) तथा टीएचडीसीआईएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।                                                     

                                          

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!