आयुर्वेदउतराखंड

डॉ. डीके श्रीवास्तव अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन मे करेंगे प्रतिभाग

ऋषिकेश : नवजीवनम् आयुर्वेद संस्थान ऋषिकेश के अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद विशेषज्ञ गोल्ड मेडलिस्ट डॉ डी के श्रीवास्तव एवं हर्बोलॉजिस्ट पंचकर्मा एंड डायटीशियन एक्सपर्ट डॉ निवेदिता श्रीवास्तवा को यूरोपियन एजुकेशन फॉर आयुर्वेद के नीदरलैंड्स और बेल्जियम चैप्टर से अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग करने हेतु दिनांक 10 सितंबर से 2 अक्टूबर 25 के लिए आमंत्रित किया गया है जहाँ डॉ श्रीवास्तव आयुर्वेद के स्वास्थ्य जीवन में उपयोगिता और लाइफ स्टाइल डिजीस को आयुर्वेद से ख़त्म करने की युक्ति यूरोप के चिकित्सकों और वैज्ञानिकों सहित सामान्य जन को समझायेंगे ! तथा डॉ निवेदिता श्रीवास्तवा आयुर्वेद में वर्णित आहार ही औषधि और पंचकर्म के सूत्रो को यूरोपीय देशों को बतायेंगी जिससे सभी को स्वास्थमय जीवन की प्राप्ति हो ।ज्ञातव्य है कि डॉ डी के श्रीवास्तव पिछले 18 वर्षों से यूरोपियन एजुकेशन फॉर आयुर्वेद के सदस्य बनकर यूरोप के कई देशों स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया ,जर्मनी, रूस, घाना अफ्रीका ,नीदरलैंड, स्वीडन, स्पेन, स्लोवाकिया ,चेक रिपब्लिक, हंगरी , मलेशिया , सिंगापुर इत्यादि देशों में आयुर्वेद के वर्कशॉप और नाड़ी परीक्षण एव आयुर्वेदिक औषधि तथा पंचकर्म चिकित्सा द्वारा विदेशी लोगो को स्वास्थ्यलाभ दे रहे है । डॉ श्रीवास्तव ने कहा की इस वर्ष सितंबर में उन्हें यूरोप के देश नीदरलैंड बेल्जियम और फ्रांस में आयोजित कई आयुर्वेदिक कांग्रेस में अपने देश का और आयुर्वेद का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला है जो उनकी जिम्मेदारियों को और अधिक बढ़ाता है और गर्व की अनुभूति कराता है । डॉ श्रीवास्तव ने कहा आज विश्व को आयुर्वेद एवं योग द्वारा अपने तमाम लाइफ स्टाइल जनित रोगों को खत्म करने की आवश्यकता है जिसपर भारत सरकार का आयुष मंत्रालय और अन्य देशों के स्वास्थ्य विभाग बहुत ही सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहे है और इसका सुखद परिणाम बहुत ही शीघ्र पूरे विश्व को मिलेगा अब सभी को स्वस्थमय जीवन के लिए एक होलॉस्टिक विज़न के साथ आगे बढ़कर स्वस्थ एवं आनंदमय जीवन को प्राप्त करना पड़ेगा । डॉ श्रीवास्तवा को आयुष मंत्रालय भारत सरकार के एन सी आई एस एम द्वारा प्रकृति परीक्षण कार्यक्रम में उत्तराखंड का राज्य समन्वयक भी बनाया गया है । ऋषिकेश आयुर्वेद एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ डी पी वलोदी एवं सभी चिकित्सकों ने डॉ श्रीवास्तव के इस उपलब्धि एवं सम्मान तथायूरोप के वर्कशाप हेतु हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!