उतराखंडप्रदर्शन

विभिन्न मांगों का लेकर वन बीट अधिकारियों ने दिया धरना

ऋषिकेश: वन विभाग के वन बीट अधिकारी संघ लगातार अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना-प्रदर्शन/कार्य बहिष्कार पर है। अधिकारियों एवं शासन को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक, होफ,उत्तराखंड देहरादून ने शासन को वन आरक्षियों की मांगों का प्रस्ताव बना भेजा है अब देखना यह है कि वन एवं वन्य जीवों को बचाने वाले अपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात मेहनत करने वाले रक्षकों को शासन एवं सरकार द्वारा इस फायर सीजन में क्या सोगात दि जाती है वहीं शिवालीक व्रत के कोषाध्यक्ष अजय पंवार का कहना है कि अगर सरकार द्वारा वन बीट अधिकारीयों की मांगों में कोई भी चुक कि गयी तो वन दरोगा एवं अन्य संघ भी हमारे समर्थन में उतर आयेंगे यें लड़ाई हमारे सम्मान कि है अधिकार की है जिन्हें दस वर्ष भी पुर्ण होने पर अभी तक प्रमोशन नहीं दिये गय न अभी तक कोई कार्यवाही की गई है ऐसे में कहां से विभाग इन्हें तीन प्रमोशन कर पायेंगा,उपर अन्य भर्तीया कर के हमारे पदों को दबाया जा रहा है अध्यक्ष अनुज कांबोज ने कहां कि वन आरक्षियों की मांगे पुरी न होने कि दसा में वन आरक्षियों का क़दम ऐसा होगा की सरकार हिल जायेंगी उपस्थित रहे अंकीत राठौर, संदीप राठौर,राजविर राठौड़, अभीषेक राठौड़, राहुल मिडिया प्रभारी, देहरादून अध्यक्ष गौरव,शुधा उनियाल, रेणु आदी मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!