उतराखंडदुष्कर्म

हरिद्वार में स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा आपत्तिजनक हालत मिले 5 महिलाएं और 2 पुरुष

हरिद्वार। कहने को तो हरिद्वार धर्मनगरी है, लेकिन यहां कई अनैतिक काम भी हो रहे हैं। जिसके चलते हरिद्वार बदनाम हो रहा है। ऐसा ही एक मामला एक मॉल से सामने आया है। जहां एक स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है। स्पा सेंटर के अंदर से 5 महिलाएं और 2 पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले, जिन्हें अब हिरासत में ले लिया गया है।
दरअसल, हरिद्वार में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का मामला सामने आया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम ने एक मॉल में स्थित स्पा एंड सैलून सेंटर में छापा मारा। छापेमारी के दौरान 5 महिलाएं और 2 पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में मिले। जिन्हें आपत्तिजनक सामग्री के साथ हिरासत में लिया गया। साथ ही सभी को हिरासत में लेकर सिडकुल थाने लाया गया।
स्पा सेंटर में पकड़े गए ऋषिकेश निवासी दो पुरुष सचिन और गणेश समेत सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की मानें तो स्पा सेंटर एवं सैलून संचालिका हरियाणा की रहने वाली है। जिसके खिलाफ पुलिस ने अनियमितता पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की है। इसके साथ ही देह व्यापार से जुड़े अन्य व्यक्तियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
बता दें कि उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में वेश्यावृत्ति का धंधा जोरों पर चल रहा है। जिसकी तस्दीक आए दिन सामने आ रहे जिस्मफरोशी के मामले दे रहे हैं। कभी हेल्थ क्लब में तो कभी होटल तो कभी स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा हो रहा है।
कई ऐसे मामलों पर पुलिस कार्रवाई भी कर चुकी है, लेकिन जिस्मफरोशी में लिप्त लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। जो हरिद्वार की पवित्रता और आस्था पर ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हरिद्वार पुलिस का कहना है कि हरिद्वार में जिस्मफरोशी के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए लगातार छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!