उतराखंडशिक्षा

*हिमोत्सव : स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय में 178 छात्र-छात्राएं सम्मानित*

*-स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट मना रहा अपना स्थापना दिवस समारोह*

*-राहुल नेगी (छात्र वर्ग) व सिमरनजीत कौर (छात्रा वर्ग) में बेस्ट एथलीट चुना गया*

डोईवाला- स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट के स्थापना दिवस समारोह ‘हिमोत्सव-2024’ के दूसरे दिन सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें करीब विभिन्न वर्गों में 178 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

‘मंगलवार सुबह 11 बजे विश्वविद्यालय सभागार आदिकैलाश में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.विजय धस्माना, कुलपति राजेंद्र डोभाल, एकेडमिक निदेशक डॉ.विजेंद्र चौहान, कुलसचिव डॉ.मुकेश बिजल्वाण ने संयुक्त रुप से संस्थापक डॉ.स्वामी राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट के अध्यक्ष डॉ.विजय धस्माना ने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि सफलता के लिए जरूरी टाइम मैनेजमेंट व आत्मविश्वास। अनुभव से ज्ञान प्राप्त करें।
कुलपति डॉ.राजेंद्र डोभाल ने कहा स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को वैल्यू बेस्ड एजुकेशन उच्च शिक्षा दी जाती है। सभ्य समाज के लिए नई पीढ़ी मानवीय मूल्यों का ध्यान रखें।

हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एचआईएमएस) को बेस्ट कॉलेज इन इंटर स्कूल स्पोर्ट्स चुना गया। प्रिसिंपल अशोक देवराड़ी ने यह ट्राफी ग्रहण की।हिमालयन स्कूल ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी के छात्र राहुल नेगी (छात्र वर्ग) व सिमरनजीत कौर (छात्रा वर्ग) में बेस्ट एथलीट चुना गया। इसके अतिरिक्त करीब 117 छात्राओं को एकेडमिक अवॉर्ड, 15 छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा, 19 छात्र-छात्राओं को श्रीमद्भागवत गीता पर आधारित द्वितीय वैल्यू एजुकेशन अवॉर्ड, 27 छात्र-छात्राओं को लिटरेरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

डॉ.सीमा मधोक के संचालन में आयोजित सम्मान समारोह में उपकुलसचिव संदीप बधानी, विभिन्न कॉलेजों के प्रिंसिपल डॉ.संचिता पुगांजडी, डॉ.संजय गुप्ता, डॉ.अजय दुबे आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!