उतराखंडहेल्थ बुलेटिन

हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में मैकेनिकल वेंटिलेशन पर कार्यशाला आयोजित

67 प्रतिभागियों ने क्रिटिकल केयर में मैकेनिकल वेंटिलेशन की प्रचलित विधियों को जाना

डोईवाला- हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग की ओर से क्रिटिकल केयर में मैकेनिकल वेंटिलेशन तकनीक पर दो दिवसीय कार्यशाला वेंटी-2024 आयोजित की गई। इसमें शामिल प्रतिभागियों को विशेषज्ञों ने वेंटीलेटर के उपयोग की जानकारी दी।शनिवार को स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) में देहरादून सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन के सहयोग से आदि कैलाश सभागार में कार्यशाला आयोजित की गई। उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि कुलपति एसआरएचयू डॉ. राजेंद्र डोभाल ने गंभीर रूप से बीमार रोगियों के कुशल प्रबंधन के लिए संयुक्त टीम दृष्टिकोण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एसआरएचयू इस वर्ष से क्रिटिकल केयर मेडिसिन में डीएम कोर्स शुरू कर रहा है। इससे उत्तराखंड राज्य के निवासियों को गुणवत्तापूर्ण और मानक देखभाल प्राप्त करने में मदद मिलेगी। विशिष्ट अतिथि एसआरएचयू के महानिदेशक शैक्षणिक विकास डॉ. विजेंद्र चौहान ने कहा कि गंभीर रूप से बीमार रोगी के इलाज में रोगी के रिश्तेदारों की काउंसलिंग प्रमुख भूमिका निभाती है।

कार्यशाला की आयोजक अध्यक्ष डॉ. सोनिका अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को मैकेनिकल वेंटिलेटर की बुनियादी बातों और प्रगति पर प्रशिक्षित किया गया। इसके अतिरिक्त सिमुलेशन तकनीकों का उपयोग करके विभिन्न रोगों में मैकेनिकल वेंटिलेशन, गैर-इनवेसिव वेंटिलेशन, ग्राफिक्स और वेंटिलेशन कैसे शुरू करने की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान एम्स ऋषिकेश से डॉ. गिरीश सिंधवानी, डॉ. अंकित अग्रवाल, डॉ. गौरव जैन, बीएलके अस्पताल दिल्ली से डॉ. राजेश पांडे, एएफएमसी पुणे से डॉ. श्याम, डॉ. (कर्नल) पुनित सक्सेना, आरएनआर नई दिल्ली, पीजीआई, चंडीगढ़ से डॉ. विकास सैनी, जीएमसीएच, चंडीगढ़ से डॉ. संजीव पल्टा, मुरादाबाद से डॉ. हासीम और सीसीएम, पल्मोनरी मेडिसिन, आपातकालीन चिकित्सा और चिकित्सा विभाग के विशेषज्ञों ने कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। आयोजक सचिव डॉ. नंद किशोर और डॉ. सोनू सामा ने बताया कि कार्यशाला में उत्तराखंड के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों से कुल 67 प्रतिभागियों ने भाग लिया। डॉ. वीना बोसवाल और डॉ. सौरभ कुमार के संचालन में चले कार्यक्रम में निदेशक अस्पताल सेवाएं डॉ. हेमचंद्र  पांडे,  डॉ. अशोक कुमार देवराड़ी, डॉ. मुश्ताक अहमद, डॉ. रेनू धस्माना, डॉ. राजेश माहेश्वरी, डॉ. दीपक गोयल, डॉ. अमित लाल और डॉ. राहुल चौहान उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!