आस्थाउतराखंड

हमें प्रमु श्रीराम की तरह मर्यादा में रहकर कार्य करना चाहिए: प्रतीक कालिया

 ऋषिकेश : त्रिकालदर्शी भगवान बाल्मीकि जी की जयंती के अवसर पर बापू ग्राम में बाल्मीकि युवा संघटन वीरभद्र द्वारा एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महामंत्री और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में भगवान बाल्मीकि जी की पूजा अर्चना के पश्चात शोभा यात्रा का शुभारंभ किया , प्रतीक कालिया शर्मा ने कहा कि महर्षि भगवान बाल्मीकि के द्वारा समाज के प्रत्येक तपके को यह संदेश दिया गया है कि हमें मर्यादा में रहकर प्रभु श्री राम की तरह किस प्रकार रहना है हमें सदैव अपनी मर्यादाओं में रहना चाहिए ।स्त्रियों का सदैव सम्मान करना चाहिए और अपनी जनता को खुद से भी बढ़कर प्रेम और स्नेह प्रदान करना चाहिए। साथ ही प्रभु श्री राम के महान आदर्श और चरित्र पर चलने की सीख भी प्रभु बाल्मीकि के द्वारा दी जाती है जिसका समाज के प्रत्येक व्यक्ति को पालन करना चाहिए ।इस अवसर पर भव्य शोभा यात्रा में पार्षद अनीता प्रधान जी, भाई सुभाष वाल्मीकि , युवा साथी नितिन बर्थवाल जी, अनिल रावत जी, वीरभद्र व्यापार मंडल अध्यक्ष भाई अविनाश सेमल्टी, दिनेश रावत , राजेश कोठियाल जी, कमल गटेरिया, राहुल खेरवाल, कमल राज, अमन चवड़िया, जितेंद्र भारती, विशाल भारती, अजय वीर, सन्नी, शुभम, साहिल, विकास, हन्नी, सोनी तथा समिति के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!