उतराखंडजनहित

पराक्रम दिवस के उपलक्ष्य में एसआरएचयू में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

डोईवाला: नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती (पराक्रम दिवस) के उपलक्ष्य में स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू), जॉली ग्रांट में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। शिविर के दौरान कुल 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

इस रक्तदान शिविर का आयोजन इम्यूनोहेमेटोलॉजी एवं ब्लड ट्रांसफ्यूजन (आईएचबीटी) विभाग की ओर से हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग के सहयोग से किया गया। शिविर का उद्देश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पराक्रम, त्याग एवं राष्ट्रसेवा के आदर्शों से प्रेरित होकर मानव सेवा की भावना को प्रोत्साहित करना रहा।

रक्तदान शिविर का आयोजन हिमालयन अस्पताल के ब्लड बैंक में किया गया। शिविर का संचालन हिमालयन अस्पताल के ब्लड सेंटर (इम्यूनोहेमेटोलॉजी एवं ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग) की विशेषज्ञ टीम द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) दुष्यंत सिंह गौर (विभागाध्यक्ष), डॉ.यशस्वी धीमान, जनसंपर्क अधिकारी सुधीर जोशी सहित ब्लड सेंटर के तकनीकी एवं गैर-तकनीकी कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन का आयोजन

डोईवाला- स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एसएमएस) में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती का भव्य पूजन एवं हवन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने विधिवत पूजन कर ज्ञान, बुद्धि एवं सद्बुद्धि की कामना की।

कार्यक्रम में भक्ति संगीत, वैदिक मंत्रोच्चार एवं सांस्कृतिक वातावरण ने सभी को भावविभोर कर दिया। उपस्थित वक्ताओं ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे ज्ञान, सृजन और सकारात्मक ऊर्जा का पर्व बताया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!