भालू की पित्त की थैली के साथ दो वन तस्कर गिरफ्तार
आरोपियों के पास से तीन जिन्दा कारतूस भी बरामद

देहरादून। एसटीएफ ने भालू की पित्त के पास दो वन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन जिन्दा कारतूस भी बरामद किये। एसटीएफ ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि कालसी क्षेत्र में जंगली जानवरों के अंगो की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद एसटीएफ ने वहां पर अपना जाल बिछा दिया। जिसके चलते एसटीएफ ने बाहडी कालसी चकराता मार्ग पर दो लोगों को संदिग्ध अवस्था में जाते हुए देखा तो उनको रूकने का इशारा किया। पुलिस को देख वह भाग खडे हुए। एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने पीछा कर उनको थोडी दूरी ही दबोच लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके कब्जे से दो भालू की पित्त व तीन जिन्दा कारतूस बरामद कर लिये। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम कलम सिंह चौहान पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम बनियाना चकराता, संतू पुत्र खंतु निवासी चकराता बताया। एसटीएफ ने उनके खिलाफ कालसी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।