उतराखंडव्यापार

*व्यापारियों का उत्पीड़न हुआ तो होगा आंदोलन*

ऋषिकेश, 03 जनवरी। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल संघर्ष समिति ने धार्मिक संस्थाओं तथा ट्रस्टों के द्वारा किए जा रहे व्यापारी उत्पीड़न के विरोध में गठित 21 सदस्यीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल संघर्ष समिति की बैठक देहरादून रोड स्थित व्यापार सभा भवन में आयोजित हुई जिसमें सभी सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से व्यापारियों के उत्पीड़न के खिलाफ किसी भी प्रकार के कार्य के विरोध में एकजुट होकर कार्य करने का निर्णय लिया गया सभी संस्थाओं तथा ट्रस्टों से व्यापारियों का उत्पीड़न रोकने के लिए सर्वप्रथम समीति के सदस्य ट्रस्टों को पत्र देकर संवाद स्थापित करने का प्रयास करेंगे यदि इसके बावजूद कोई सहानुभूति पूर्ण हल नहीं निकलता है तो एकजुट होकर हर तरह के संघर्ष एवं आंदोलन का भी निर्णय लिया जाएगा। समिति के द्वारा सभी पीड़ित व्यापारियों से आग्रह किया गया कि वह अपनी पीड़ा तथा विषय समिति के समक्ष खुले मन तथा निडर होकर रखें वह अपनी बात को लिखित में जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल जिला महामंत्री दीपक कुमार तायल वरिष्ठ व्यापारी नेता राजकुमार अग्रवाल नगर अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा नगर महामंत्री प्रतीक कालिया या जिला अध्यक्ष युवा व्यापार मंडल पवन शर्मा के पास प्रेषित कर सकते हैं। समिति के द्वारा नगर की व्यापारियों को विश्वासपूर्ण माहौल बनाने का वायदा किया ताकि कुछ दिन पूर्व हुए एक व्यापारी के साथ दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके। बैठक में समिति के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, दीपक कुमार तायल, राजकुमार अग्रवाल, ललित मोहन मिश्रा, प्रतीक कालिया, राकेश अग्रवाल, संदीप गुप्ता, जितेंद्र अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल, अंशुल अरोड़ा, भारत भूषण कुंदनानी पवन शर्मा, पंकज शर्मा, विवेक गोस्वामी, विवेक चावला आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!