लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन की नई टीम ने कुष्ठ रोगियों को वितरित किए राशन किट
ऋषिकेश। लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन की नई टीम जिसमें ला विनोद बिष्ट अध्यक्ष, सचिव ला विनीत चावला तथा कोषाध्यक्ष ला शिवम अग्रवाल ने नये लायनिस्टीक वर्ष 2024-2025
के लिये पदभार गृहण किया।
इस अवसर पर क्लब द्वारा चौदह बीघा स्थित कुष्ठ आश्रम में राशन किट वितरित की। कुष्ठ आश्रम में तीन फलदार पौधे रोपे।
इसके पश्चात सीए डे पर नगर में सम्मानित पांच सीए को सम्मानित किया।
रात्रि में त्रिवेणी घाट पर सफाई अभियान भी चलाया।
क्लब संस्थापक ला ललित मोहन मिश्र ने बताया क्लब की सेवा की कड़ी में नई टीम शानदार कार्य करेगी ऐसा विश्वास है ,मिश्र ने निवर्तमान अध्यक्ष ला विकास ग्रोवर के शानदार कार्यकाल के लिये साधुवाद दिया।
आज के कार्यक्रमों में ला ललित मोहन मिश्र ,विकास ग्रोवर , महेश किंगर जगदीश पनेसर , विशाल संगर , अनिरुद्ध गुप्ता , अक्क्षय चौहान आदि शामिल रहे।