ऋषिकेश: ऋषिकेश बसंत उत्सव में भगवान श्री भरत नारायण की भव्य शोभायात्रा श्री भरत मंदिर से निकलकर संपूर्ण नगर भ्रमण करते हुए सभी भक्तजनों को आशीर्वाद देते हुए सब की मनोकामनाओं को पूर्ण करते हुए क्षेत्र में श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए हुए गंगा स्नान के लिए गई ,आज दिव्य डोली मंदिर से निकाल कर हर वर्ष की भांति माया कुंड ,त्रिवेणी घाट, सुभाष चौक,बाजार, क्षेत्र रोड से होते हुए मंदिर में पुनः वापस आई और इस दौरान गंगा स्नान करने के बाद श्री हरि भरत नारायण के प्रतिनिधि स्वरूप महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज के द्वारा समस्त क्षेत्रवासियों को प्रसाद वितरण किया गया। साथ ही एक दिव्य मान्यता भी है कि गुड़ की भेली चढ़ाने के साथ जो भी श्रद्धालु मन्नत मांगता है उसकी मन्नत अवश्य पूर्ण होती है। आज हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान श्री भरत नारायण जी के दर्शन किए और प्रसाद प्राप्त किया, भव्य डोली यात्रा में भगवान श्री भरत नारायण जी के प्रतिनिधि स्वरूप महंत वत्सल पर प्रपन्नाचार्य महाराज ,हर्षवर्धन शर्मा जी,संयोजक दीप शर्मा सहसंयोजक वरुण शर्मा , सचिव विनय उनियाल,जयेंद्र रमोला, प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी एसबीएम पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य के एल दीक्षित , राकेश सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, गोविन्द सिंह रावत,प्यारेलाल जुगराण , महंत रवि शास्त्री ,रामकृपाल गौतम ,सुरेंद्र दत्त भट्ट, चंद्र मोहन नारंग,,लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह ,संजीव कुमार, विनोद कोठियाल, ओम प्रकाश सुनेजा, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, सुनील दत्त थपलियाल, आशु रंग देव, दीपक रयाल,ध्रुव नागपाल,रंजन अंथवाल, विवेक शर्मा, प्रवीन रावत आदि उपस्थित थे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close
-
रक्त नालियों में नहीं नाडियों में बहेः सौरभ बहुगुणाFebruary 1, 2025