उतराखंडपुलिस डायरी

एसटीएफ ने अंतरराज्यीय ड्रग–तस्कर को गिरफ्तार कर 2 किलो 479 ग्राम चरस की बरामद

गिरफ्तार आरोपी पूर्व में सुरंग ओखलकांडा क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुका है

देहरादून। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने ड्ग्स डीलरों के विरुद्र कार्यवाही के आदेश पर सीओ एसटीएफ कुमाऊँ सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ पावन स्वरुप के नेतृत्व में एएनटीएफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ने रात्रि को कार्रवाई करते हुए जनपद चंपावत के थाना देवीधुरा क्षेत्रअंतर्गत एक अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 2 किलो 479 ग्राम चरस बरामद की। गिरफ्तार अभियुक्त पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहा था। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया गया कि वह यह चरस अपने ससुराल में ही भांग की खेती कर पौधों से निकालकर उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्र में बेचने जा रहा था। एएनटीएफ टीम ने आरोपी को डिग्री कॉलेज तिराहा रोड देवीधुरा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!