उतराखंडपुलिस डायरी

नशे से रहे दूर, जागरूक रैली जरि पुलिस ने की आमजन से अपील

ऋ​षिकेश।अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स दिवस के अवसर पर मुनिकीरेती में पुलिस ने जागरूकता कार्यक्रम अयोजित कर बाइक रैली निकाली। इस दौरान आमजन को नशे के दुष्प्रभावों से बचने की सलाह दी। बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह के आदेश अनुसारअपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आम जनमानस को नशे के दुष्परिणामों से जागरुक किये जाने हेतु थाना मुनिकीरेती, सीआईयू/एएनटीएफ टीम व ट्रैफिक पुलिस द्वारामुनि की रेती क्षेत्र में आम जनमानस को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक किए जाने के उद्देश्य से मुनिकीरेती क्षेत्र के आम जनमानस को सम्मिलित करते हुए दुपहिया वाहन रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान रैली को सीओ नरेंद्रनगगर अस्मिता ममगाईं से तपोवन तिराहे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली खारास्रोत बाईपास, भद्रकाली, ढालवाला, कैलाश गेट, लक्ष्मण झूला रोड होते हुए तपोवन तिराहे पर समाप्त हुई। इस दौरान लोगों नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। साथ ही नशे के आदि से मोह भंग किए जाने को लेकर युवाओं को मुफ्त काउंसलिंग के लिए टोल फ्री नंबर 14446 के बारे में भी जानकारी दी गई।रैली में प्रभारी निरीक्षक रितेश साह, निरीक्षक यातायात नदीम अतहर, संदीप तोमर, सीआईयू प्रभारी ओमकांत भूषण, वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश चन्द्र पाण्डेय, चौकी प्रभारी तपोवन प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी कैलाश गेट राजेंद्र रावत, चौकी प्रभारी ढालवाला आशीष शर्मा, दीपिका तिवारी आदि शामिल रहे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!