उतराखंडस्वास्थ्य

एड्स/एचआईवी पीड़ित को समाज करें स्वीकार: प्रो० संतोष कुमार

ऋषिकेश। 01 दिसंबर 2023 को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा एक जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि परिसर के निदेशक प्रो एम एस रावत ने कहा कि एड्स के लिए जागरूकता ही इसका बेहतर बचाव है। युवाओं को इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी, जिससे समाज एक बेहतरी की ओर अग्रसर होगा। विशिष्ट अतिथि व वक्ता के रूप में आये एम्स, ऋषिकेश के आउटरीच सेल के नोडल ऑफिसर व एडिशनल प्रोफेसर, डॉ संतोष कुमार ने अपने व्याख्यान में छात्र-छात्राओं को विस्तृत रूप से एड्स के खतरे व उसके बचाव के तरीकों से अवगत करवाया । उन्होंने छात्रओं से अपील की कि वह आज के दिन अपने आसपास के लोगों को इसके प्रति जागरूक करें व इससे पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करें ।
एम्स, ऋषिकेश के सामुदायिक चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की एडिशनल प्रोफेसर डॉ मीनाक्षी खपरे के निर्देशन में एम्स ऋषिकेश के एमबीबीएस व पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश के एमएलटी के छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एचआईवी एड्स के कारकों, बचाव की विधियों की जानकारी बताई ।
इस कार्यक्रम के दौरान परिसर के विज्ञान संकायाध्यक्ष व मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के समन्वयक प्रो गुलशन कुमार ढींगरा ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया व विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वर्ष 2023 की विश्व एड्स दिवस की थीम ‘Let communities lead’ पर अपने विचार प्रस्तुत किये।

इस मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी के छात्राओं ने भी नुकड़ नाटक, रंगोली पोस्टर व भाषण के माध्यम से एड्स के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
इस मौके पर विश्वविद्यालय परिसर की छात्राएं एवं प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!