उतराखंडपुलिस डायरी

गैंगरेप की घटना के बाद आईएसबीटी में बढ़ाई गई सुरक्षा

भीड़भाड़ वाले इलाकों पर भी पुलिस की पैनी नजर

देहरादून। राजधानी देहरादून आईएसबीटी में बीते दिन हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले के बाद पुलिस एक्शन में है। पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हो। इसके बाद पुलिस ने देहरादून आईएसबीटी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है। आईएसबीटी में पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही ही देहरादून के दूसरे भीड़भाड़ वाले इलाकों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। पुलिस ने ऐसे इलाकों में चौकसी बढ़ा दी है।
बता दें कि बीती 12 अगस्त की देर यानी 13 अगस्त की सुबह करीब 2 बजे आईएसबीटी में तैनात सुरक्षाकर्मी की सूचना पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम ने बदहवास हालत में मिली किशोरी को मौके से रेस्क्यू किया था। कमेटी ने किशोरी की काउंसलिंग कराई, जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ। जिस पर सीडब्ल्यूसी की टीम ने कल यानी शनिवार 17 अगस्त को आईएसबीटी चौकी पर मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, उत्तराखंड के देहरादून में दिल दहला देने वाली इस घटना को अंजाम देने वाले पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की। जिसके बाद सभी के खिलाफ पॉक्सो में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!