
जाट महा सभा के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रदेश वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रकाश पर्व पर पटाखा जलाते समय सावधानी बरतें। उन्होंने शहर वासियों से आपसी प्रेम भाव के साथ इस त्यौहार को मानने के अपील की। साथ ही आमजन से शहर को साफ सुथरा बनाए रखने में सहयोग करने कहा। संजीव चौधरी ने कहा बच्चो को पटाखा जलाते खास तौर पर सावधानी बरतें। साथ ही पानी से भरी बाल्टी पास में जरूर रखे।