रोटरी ऋषिकेश दिवास क्लब द्वारा 2 मरीजो के लिए उनके परिवारवालों को दो व्हील चेयर दी गई। जिसमें रोटरी क्लब ऋषिकेश के पूर्व अध्यक्ष रो०राकेश अग्रवाल जी द्वारा विशेष सहयोगकिया गया।
रोटरी दिवास की अध्यक्षा रो० रेखा गर्ग जी ने बताया कि उनके पास दो परिवारों का अनुरोध व्हीलचेयर के लिए उस क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल जी के माध्यम से प्राप्त हुआ। जिनमे प्रथम विवेक डबराल (जो कि ब्रैन इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं) एवं दूसरे कीर्ति सिंह पोखरियाल (जो कि एक्सीडेंट के बाद से पैरालाइज है)।
क्लब द्वारा सूचना मिलते ही जरूरतमंदों को तुरंत मुफ्त व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई, साथ ही दिवास क्लब की सदस्यों ने रो० राकेश अग्रवाल जी को इन्हे सहयोग करने के लिए उनका धन्यवाद किया। रोटरी के सभी क्लब सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। क्योंकि दोनो मरीज आने की स्थिति में नहीं थे, इसलिए क्लब द्वारा उनके परिवारों को यह दोनो व्हीलचेयर प्रदान की गई।
इस अवसर पर रोटरी दिवास से अध्यक्षा रो० रेखा गर्ग, शिल्पी अग्रवाल क्लब एडवाइजर रो० राजीव गर्ग, रोटरी क्लब ऋषिकेश के पूर्व अध्यक्ष रो०राकेश अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य कुमारी दिव्या बेलवाल एवं कविता तिवाड़ी आदि उपस्थित रहे।