उतराखंडजनहित

रोटरी क्लब ऋषिकेश ने शीतल जल पेय के दो जल वॉटर कूलर लगाए

ऋषिकेश। रोटरी क्लब ऋषिकेश ने वीरभद्र रोटरी पार्क और शिवाजी नगर साईं मेडिकोज के पास इस गर्मी में पीने के पानी की समस्याओं को देखते हुए शीतल जल पेय के दो जल वॉटर कूलर लगाए गए

जिसका रोटरी 3080 के गवर्नर रवि प्रकाश (2025-26) डिस्टिक सेक्रेटरी (2025-26) पंकज पांडे ने विधिवत दोनों वाटर कूलरो का उदघाटन किया है
इस मौक़े पर मुख्य अतिथि रोटरी गवर्नर रवि प्रकाश (2025-26)ने कहा कि वीरभद्र रोटरी पार्क और ओपन जिम जो कि सन (2022-23)के पूरे ज़ोन में सबसे सर्वोत्तम प्रोजेक्ट है। और आज भी इसमें बच्चे युवाओं और बुजुर्गों के लिए आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है उन्होंने कहा कि रोटरी पार्क ओपन जिम में लोगो के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए ओपन जिम खोलना बेहतरीन क़दम है इससे युवा पीढ़ी में कसरत करने के प्रति रुझान बढ़ेगा और इसमें वॉटर कूलर लगाया गया जो कि आते जाते लोगों के साथ सभी को जिसमें ठंडा जल पीने को मिलेगा
विशिष्ठ अतिथि रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमित सिंघल ने बताया कि कुछ समय बाद सावन का महीना आने वाला है और इसी वीरभद्र रोड से सारे कांवड़िये आते जाते हैं इस वाटर कूलर के लगने से क्षेत्र के साथ साथ यात्रियों को भी पीने को ठंडा पानी मिलेगा
रोटरी क्लब असिस्टेंट गवर्नर डॉक्टर हरिओम प्रसाद ने कहा कि रोटरी क्लब हमेशा लोगो की सहायता के लिए विभिन्न प्रकार स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता है जिससे ग़रीब लोगों लोगों को बहुत सहायता मिलती है
रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक रवि कौशल ने बताया कि यहाँ पर आने जाने वालों को पीने के पानी की समस्या हो रही थी इसी को देखते हुए रोटरी क्लब द्वारा दो वॉटर कूलर लगाए गये है
क्लब के पूर्व सचिव विशाल तायल ने बताया रोटरी क्लब समय समय पर हर प्रकार की मदद का प्रयास करता है
इस मौक़े रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष राकेश अग्रवाल राजीव गर्ग, जितेंद्र बर्थवाल, रवींद्र अग्रवाल, एम.एस बिष्ट, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, बलवंत सिंह डंग, मनीष राजपूत, पवन नागपाल, क्लब के सचिव अरुण कुकरेजा, कोषाध्यक्ष भारत शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!