उतराखंडजनहित

*देश के लिए जनजातीय समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है: प्रमोद राउत*

कालसी 14 फरवरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय जनजाति प्रमुख प्रमोद राउत ने एकलव्य मॉडल आदर्श विद्यालय कालसी का भ्रमण कर कहा की जनजातीय क्षेत्रों के छात्रों को उत्कृष्ट और संस्कारवान शिक्षा दी जा रही है। अनुशासन, स्वच्छता एवं विद्यालय प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्य सन्तोष जनक है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय जनजाति प्रमुख प्रमोद राउत चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर है इस दौरान उन्होंने कहा है की संपूर्ण देश में जनजातियों का स्वाभिमान हमेशा ऊंचा रहा है उन्होंने जनजाति समाज की सामूहिक संकटनात्मक शक्ति, प्रकृति के प्रति प्रेम, परस्पर एक दूसरे की सहयोगात्मक भावना आज के प्रगतिशील समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है ।
उन्होंने एकलव्य मॉडल आदर्श विद्यालय कालसी के छात्र-छात्राओं के साथ चर्चा वार्ता करते हुए कहा है कि जनजातीय क्षेत्र के छात्र एकलव्य विद्यालय से शिक्षित होकर भविष्य में जनजाति समाज को आर्थिक रूप से सक्षम बनाएंगे। उन्होंने कहा है कि विद्यार्थी परिषद के माध्यम से प्रतिभावान और निर्धन छात्रों को अधिक से अधिक एकलव्य विद्यालय में पढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
इस मौके पर विधानसभा के पूर्व सूचना अधिकारी भारत चौहान ने कहा है कि एकलव्य आदर्श विद्यालय जनजातीय समुदाय के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहे हैं इन विद्यालयों से पढ़ने वाले छात्र देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को लाभ होगा।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डा सुधा पैन्यूली ने कहा है कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं की निश्चित दिनचर्या के आधार पर शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद एवं रचनात्मक कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। उन्होंने कहा कि हर दृष्टि से छात्रों को सक्षम करने के लिए विद्यालय में अनेक गतिविधियां संचालित की जाती है।
इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री विक्रम परस्वान , प्रांत जनजातीय प्रमुख सागर तोमर जी, प्रांत सह सयोजक नितिन चौहान, वीर शहीद केसरी चंद्र राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष बिष्ट महासचिव प्रियांशु चौहान आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!