उतराखंडखाद्य आपूर्ति

छापेमारी कर डेढ़ क्विंटल नकली मावा किया बरामद

हरिद्वार। मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए खाघ सुरक्षा विभाग ने राज्यव्यापी विशेष अभियान शुरू किया है। इस क्रम में अब खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने भगवानपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर झिड़ियांन ग्रंट में छापेमारी कर 1.5 कुंतल नकली मावा पकडा है।
स्वास्थ्य सचिव एवं आयुक्त, खाघ सुंरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. आर. राजेश कुमार के निर्देश पर आज जनपद हरिद्वार के फतेहपुर झिड़ियांन ग्रंट में नकली मावा बनाने वालों पर कार्यवाही की गई। ग्राम फतेहपुर झिड़ियांन में कई घरों में नकली मावा की सूचना पर यह छापेमारी की गई। एफडीए की टीम जैसे ही ग्राम फतेहपुर झिड़ियांन पहुंची, गांव में हड़कंप मच गया। टीम ने सूचना के आधार पर सभी घरों में एक साथ छापेमारी की कार्यवाही शुरू की गयी। कार्यवाही में टीम ने नकली मावा बनाने वालों के घरों की तलाशी लेकर डेढ़ कुंतल नकली मावा पकड़ा। पकड़े गए मावे के एफडीए की टीम ने मावे के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिये हैं। बाकी मावा नष्ट कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!