ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण के अभी तक 2605428 लोगों ने पंजीकरण कराया। इनमें इनमें ज्यादातर पंजीकरण ऑनलाइन के रहे। इसके बावजूद ऑफलाइन पंजीकरण खासा मशक्कत भरा रहा।
तीर्थ यात्रियों की संख्या दिनबदिन उफान पकड़ती जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले यात्री जो ऑफलाइन प्रक्रिया पर निर्भर हैं उनके लिए काउंटरों पर अंतहीन लाइन का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को बद्रीनाथ धाम के लिए 23363 पंजीकरण हुआ। इसके बाद केदारनाथ के लिए 21004, गंगोत्री के लिए 14959, यमुनोत्री के लिए 14033 और हेमकुंड साहब के लिए कुल 1852 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया।