
देहरादून: मसूरी देहरादून प्राधिकरण द्वारा हरिद्वार रोड निकट विंडलास रीवर वैली कुंवावाला में मनीष सहगल , नितिन सहगल द्वारा लगभग 12 बीघा में की जा रही अवैध प्लॉटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
व
एक अन्य प्रकरण जहाँ प्रदीप आनंद द्वारा लक्ष्मण एन्क्लेव दिल्ली फार्म मियावाला में लगभग 07 बीघा में की जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया ध्वस्तीकरण की कार्यवाही में सहायक अभियंता प्रमोद कुमार मेहरा ,अवर अभियंता मनीष मेहर, विक्रम सिंह सुपरवाइजर मौजूद रहे।