उतराखंडपुलिस डायरी
*शराब तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार*
ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से तस्करी की जा रही 12 पेटी शराब पकड़ी है। शराब तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने कार चालक को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पुलिस ने कार चालक के खिलाफ शराब तस्करी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। तस्करी में इस्तेमाल कार को भी पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।
कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार को तलाशी के लिए रोका। तलाशी लेने पर कार के अंदर से पुलिस को 12 पेटी शराब बरामद हुई। शराब मिलने पर पुलिस ने कार चालक अंकुर बिश्नोई निवासी शीशम झाड़ी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से अभी पूछताछ कर रही है, जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश करने के लिए भेजा जाएगा।