उतराखंडयोग

*परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश में अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव 2024 का आगाज़*

ऋषिकेश, 7 मार्च। परमार्थ निकेतन में अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है।
अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश द्वारा अतुल्य भारत, पर्यटन मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय और आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से किया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आधिकारिक उद्घाटन 9 मार्च को उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंहजी की पावन उपस्थिति में राजनयिकों, विभूतियों और पूज्य संतों के सान्निध्य में किया जायेगा।
माँ गंगा के पावन तट परमार्थ निकेतन में परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती जी और अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव की निदेशक साध्वी भगवती सरस्वती जी और वैश्विक परमार्थ परिवार, विश्व के अनेक देशों से आये योग जिज्ञासुओं, प्रतिभागियों और योगाचार्यों का योग की वैश्विक राजधानी ऋषिकेश में अभिनन्दन करते हैं।
परमार्थ निकेतन में प्रतिवर्ष योग की प्राचीन विधाओं के साथ अनेक नूतन विधाओं का भी समावेश किया जाता है ताकि योग महोत्सव विगत वर्षों की तुलना में और भी अधिक समृद्ध, परिवर्तनकारी और जीवन का उत्थान करने वाला हो।
इस वर्ष विश्व के 75 राष्ट्रों यथा भारत सहित, अफगानिस्तान, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, बेल्जियम, बोस्निया और हेजेगोविना, ब्राजील, कनाडा, चिली, कोलंबिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, यूनान, आइसलैंड, इंडोनेशिया, इजराइल, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, लेबनान, लिथुआनिया, मालदीव, मेक्सिको, मोरक्को, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, ओमान, पैराग्वे, पेरू, फिलीपींस, पोलैंड, कतर, सिंगापुर, स्लोवाकिया, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, ताइवान, टर्की, यूक्रेन, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका, उरुग्वे, वेनेजुएला, स्पेन आदि अनेक देशों के प्रतिभागी सहभाग कर रहे है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!