ड्राइवर डे पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया
ऋषिकेश: 17 सितंबर। ड्राइवर डे के उपलक्ष में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा श्यामपुर ऋषिकेश स्थित देवभूमि पेट्रोल पंप पर एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं बीपी शुगर जांच शिविर का आयोजन किया गया
शिविर का शुभारंभ इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की असिस्टेंट मैनेजर एलिना चौधरी द्वारा किया गया चौधरी ने बताया की ड्राइवर की आंखें कमजोर होना सड़क दुर्घटना होने के मुख्य करण में से एक है ड्राइवर की दिनचर्या व्यस्त होती है जिसमें उन्हें नेत्र जांच करने का समय नहीं मिलता है या इसकी जानकारी नहीं होती है जिस कारण वर्ष दृष्टि कमजोर हो जाती है और सड़क दुर्घटनाएं बढ़ जाती है इस वजह से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड हर वर्ष ड्राइवर डे पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन करता है जिससे सभी ड्राइवर को लाभ मिले और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए
पेट्रोल पंप संचालक लविश अग्रवाल ने बताया की आज के एक दिवसीय नेत्र जांच का बीपी एवं शुगर की जांच भी करी जा रही है l शिविर में 86 लोगों ने भाग लिया जिसमें 7 व्यक्तियों की आंखें कमजोर पाई गई जिन्हें चश्मा लगाने की सलाह दी गई और एक व्यक्ति के आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई जिन्हें ऑपरेशन करवाने की सलाह दी गई
शिविर में डॉ सैलाब कुमार एवं डॉ नीतीश सोलंकी ने शिवर में उपस्थित लोगों को रोज आंखें धोने की सलाह देते हुए आंखों की देखभाल करने के तरीके बताएं
इस अवसर पर देवेंद्र कुमार अग्रवाल पंकज चौहान, विजय मनवाल, शिवम कंडारी, नेपाल विश्वास, धर्म सिंह, गौरव ज्योतिष, मुंबई अजीत पांडे, मोनू पाल, विकास, मनोज, रविंद्र, नरेंद्र, ओम आदि उपस्थित थे।