उतराखंडजनहित

वन मंत्री सुबोध उनियाल की उपस्थिति में पावकी देवी में ‘जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार’ शिविर आयोजित”

पावकी देवी में वन मंत्री सुबोध उनियाल के सान्निध्य में लगा जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार शिविर

जन समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु पावकी देवी पहुँचे वन मंत्री सुबोध उनियाल

नई टिहरी। जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रांतर्गत विकासखंड नरेंद्रनगर स्थित उप तहसील पावकी देवी के न्याय पंचायत बुगाला के राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में “जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार” शिविर का आयोजन प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल की उपस्थिति एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में किया गया।

इस अवसर पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक पात्र लाभार्थी को उसका अधिकार एवं हक सरल एवं सुविधाजनक रूप से प्राप्त हो। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा जन–जन के द्वार तक पहुँचकर सभी प्रकार के प्रमाण पत्र, ई–केवाईसी, कृषि उपकरण, खाद–बीज आदि प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही, विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी शिविर में उपस्थित रहकर मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित कर रहे हैं।

जिलाधिकारी टिहरी नितिका खण्डेलवाल ने अपने संबोधन में कहा कि 23 विभागों को चिन्हित कर उनके शत–प्रतिशत सैचुरेशन का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि केवाईसी, पेंशन, बीमा योजनाओं सहित सभी प्रकार के प्रमाण पत्र शिविर में ही उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे लोगों को कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि इस शिविर को एक अच्छे अवसर के रूप में लेते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाएं। शिविर में प्राप्त सभी प्रकरणों के दस्तावेज अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किए जा रहे हैं।

शिविर में विभिन्न मांगकर्ताओं एवं शिकायतकर्ताओं द्वारा अपनी समस्याएं एवं मांग पत्र प्रस्तुत किए गए, जिनमें अधिकांश शिकायतें पेयजल एवं सड़क से संबंधित रहीं।
शिविर में लगभग 250 शिकायतें/आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया। साथ ही, इस शिविर में लगभग 820 ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।

मांगकर्ता सरदार सिंह पुण्डीर द्वारा दोगी क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की स्थिति में सुधार, पावकी देवी राजकीय इंटर कॉलेज में इंटर स्तर पर गणित का पद सृजित करने तथा क्षेत्र की एक सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग की गई। रमेश उनियाल द्वारा क्षेत्र में घाट की व्यवस्था करने की मांग रखी गई।
ग्राम प्रधान शिवपुरी प्रभु लाल बिजल्वाण द्वारा शिवपुरी पेयजल लाइन हेतु अधिगृहित भूमि से पाइपलाइन बिछाने की मांग की गई। ग्राम सभा लोयोल के कीर्तन सिंह पुण्डीर द्वारा ग्राम सभा की भूमि पर अतिक्रमण कर विक्रय किए जाने की शिकायत की गई। इसी प्रकार, ग्राम पंचायत गंगल्सी की प्रधान सुशीला देवी द्वारा सेरा गाड़ नामे तोक में कम विद्युत आपूर्ति की समस्या तथा गंगल्सी क्षेत्र में विद्युत तारों की सुरक्षा हेतु आवश्यक उपाय किए जाने की मांग रखी गई।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख दीक्षा राणा, डीएफओ नरेंद्रनगर दिगांथ नायक, एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिल्डियाल, सीएमओ श्याम विजय, डीडीओ मो असलम, बीडीओ श्रुति वत्स, जिला पंचायत सदस्य उर्मिला राणा और हुकम भण्डारी, बीडीसी सदस्य सुनैना, राकेश कुलियाल, प्रधान ग्राम सभा नाई बैजयन्ती देवी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष रमेश पुण्डीर, पूर्व प्रमुख राजेंद्र भंडारी,
गजेन्द्र राणा, प्रधानगण, ग्रामीणों सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!