पौड़ी। जिले के श्रीनगर में देर रात गुलदार बछड़े को मुंह में दबाकर उठा ले गया। यह घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गुलदार की इस दस्तक के बाद इलाके के लोग काफी डरे हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना श्रीनगर के निरंजनी बाग मोहल्ले की है। रात को करीब डेढ़ बजे खाली प्लाट में कुछ मवेशी बैठे हुए थे। तभी अचानक गुलदार दबे पांव वहां पहुंचा और गाय के बछड़े पर हमला किया। गुलदार बछड़े को अपने मुंह में दबाकर ले गया।
गुलदार का यह शिकार वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस घटना के बाद इलाके के लोग काफी डरे हुए हैं। श्रीनगर में गुलदार के आतंक का ये कोई पहला मामला नहीं है। पिछले 6 महीने में गुलदार श्रीनगर के आसपास के इलाके में तीन लोगों को अपना निवाला बना चुका है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।