चमोली : पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुण्ट साहिब के कपाट खोलने जा रहा पहला जत्था आज सुबह गोविंद घाट से गोविंद धाम ( घगरिया) के लिए बोले सोहने हाल, सत श्री अकाल के उदघोष के साथ जोश और उत्साह से रवाना हुआ । गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह एवं बदरी केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पाँवर ने पंज प्यारे एवं संगत का सम्मान कर घगरिया के लिये प्रस्थान कराया।
प्रस्थान से पहले दरबार हॉल में श्री अखंड पाठ की समाप्ति के बाद कीर्तन तथा सरवत के भले के लिए एवं सफल यात्रा के लिए गुरु चरणों में अरदास की गई। श्री हेमकुण्ट साहिब के कपाट कल प्रातः 9/30 बजे खुलेंगे।