उतराखंडहादसा

घटना के बाद जागा प्रशासन, सुरक्षा को लेकर रोकी केदारनाथ यात्रा

भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा पर लगाई अस्थायी रोक

केदारनाथ धाम आ रहे यात्रियों सहित जनपद में निवासरत जनमानस से अपील
बारिश के इस मौसम में अनावश्यक सफर करने से बचें
रुद्रप्रयाग। सोमवार सुबह के समय केदारनाथ यात्रा मार्ग के मुनकटिया में बोलेरो वाहन हादसा होने के बाद प्रशासन हरकत में आया और केदारनाथ यात्रा पर अस्थायी रोक लगा दी। इसके अलावा केदारनाथ हाईवे भी बांसवाड़ा और काकड़ा गाड़ में बार-बार बाधित होने में लगा है। यहां पहाड़ियों से मलबा गिरने का सिलसिला लगातार जारी है।
जनपद में हो रही लगातार बारिश और मौसम विभाग द्वारा अगले तीन दिनों तक भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा पांच सितम्बर तक अस्थायी रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
सोमवार सुबह मुनकटिया के पास हुई दुःखद घटना के साथ केदारनाथ हाईवे कई स्थानों पर बाधित होने में लगा रहा। विशेषकर बांसवाड़ा के पास स्थित स्लाइडिंग जोन क्षेत्र में मार्ग के खुलने व बन्द होने की आंख मिचौली चलती रही। मार्ग के बार-बार बाधित होने से आवागमन में काफी दिक्कतें हुई। ऐसे में क्षेत्र में वाहन फंस रहे थे। जबकि काकड़गाड़, डोलिया देवी सहित अन्य भूस्खलन क्षेत्र भी काफी खतरनाक बने हुए हैं। केदारनाथ यात्रा पर अस्थायी रोक लगाये जाने के बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी के नेतृत्व में जनपद मुख्यालय स्थित चौकी जवाड़ी बाईपास पर पहुंच रहे यात्री वाहनों को केदारनाथ की ओर नहीं जाने दिया गया। यात्रियों को जनपद मुख्यालय में ही रुकने और वापस जाने को कहा गया। हालांकि सम्पूर्ण उत्तराखण्ड सहित जनपद क्षेत्रान्तर्गत निरन्तर बारिश हो रही है तथा कहीं पर भी पहाड़ी दरकने, भूस्खलन होने की घटना घटित हो सकती है। ऐसे में सभी से आग्रह किया गया कि कि गैर जरूरी यात्रा करने से बचें तथा मौसम साफ होने तक सुरक्षित स्थानों पर ही रुके रहें।
जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और आवश्यक तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने जानकारी दी कि मौसम केंद्र देहरादून द्वारा क्षेत्र में आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि यह निर्णय पूरी तरह से यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से लिया गया है। जिलाधिकारी ने यात्रियों से अपील की कि वे फिलहाल अपनी यात्रा को स्थगित करें और अपने घरों में सुरक्षित रहें। जो यात्री पहले से यात्रा पर हैं, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रुकने और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!