उतराखंडजोखिम

पीसीएस परीक्षा के लिए युवाओं ने जान जोखिम में डालकर पार किया गदेरा

रुद्रप्रयाग। जिले में बांगर पट्टी के दो दर्जन गांवों को जोड़ने वाले मयाली रणधार-मोटरमार्ग पर स्थित मोटरपुल बरसाती गदेरे में बह गया है। जिस कारण हजारों की आबादी घरों में ही कैद हो गई है। ग्रामीणों के सामने तमाम प्रकार की समस्याएं पैदा हो गई है। यहां स्थिति इतनी विकराल हो गई कि पीसीएस प्री परीक्षा देने जा रहे युवाओं को गदेरा पार करने के लिए अपनी जान को हथेली पर रखना पड़ा। वहीं ग्रामीणों ने युवाओं के उफनते गदेरे को पार करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बता दें कि भारी बारिश के बीच पीसीएस प्री परीक्षा देने जाते युवाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। विकासखंड जखोली में कुणगाड़ गदेरा उफान पर आने से पोंठी-मुनियाघर के बीच बना मोटर पुल ध्वस्त हो गया है, जिससे बांगर पट्टी के करीब दो दर्जन गांवों का संपर्क टूट गया है। जबकि जख्वाडी तल्ली थापला समेत कई गांवों में भूधंसाव की सूचना मिल रही है, यहां आवासीय भवनों को खतरा बना हुआ है।
जखोली में कुणगाड़ गदेरा उफान पर आने से ग्रामीणों को जान हथेली पर रखकर सफर करना पड़ रहा है। राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा देने जा रहे युवाओं को गदेरा पार करने के लिए मौत को गले लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा। युवाओं का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बसुकेदार क्षेत्र के क्यार्क-बरसूड़ी मोटरमार्ग पर वड़ना गांव के नजदीक सड़क का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया है। लोगों को आवागमन में मुसीबतें उठानी पड़ रही हैं, जबकि क्षेत्र में कई वाहन भी फंस गए हैं। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते ग्रामीण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!