आपदाउतराखंड

उत्तरकाशी में बादल फटने से 9 मजदूर लापता, घटना स्थल ने 18 किमी दूर मिले 2 मजदूरों के शव

एसडीआरएफ व एनडीआरएफ ने 7 मजदूरों की तलाश की तेज

पालीगाड़ ओजरी डाबरकोट के बीच सिलाई बैंड के पास फटा बादल
कुथरौर में अतिवृष्टि से कृषि भूमि को हुआ भारी नुकसान
उत्तरकाशी। यमुनोत्री हाईवे पर पालीगाड़ ओजरी डाबरकोट के बीच सिलाई बैंड के पास बीती रात बादल फटा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और लापता लोगों की तलाश में जुट गई है। सिलाई बैंड के पास भूस्खलन में लापता दो मजदूरों के शव 18 किमी दूर यमुना नदी तट पर तिलाड़ी शहीद स्मारक के समीप मिले हैं। पुलिस दोनों शवों को नौगांव सीएचसी ले गई, जबकि 7 मजदूरों की खोजबीन जारी है। लापता मजदूरों में 5 नेपाली मूल, 3 देहरादून और 1 उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं।
जनपद मुख्यालय में बीते दो तीन दिनों से लगातार बरसात हो रही है। देर रात तहसील बड़कोट के सिलाई बैंड के पास बादल फटने की घटना घटित हुई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लापता 9 मजदूर मजदूरों की तलाश तेज की। लापता दो मजदूरों के शव 18 किमी दूर यमुना नदी तट पर तिलाड़ी शहीद स्मारक के निकट मिल गए हैं। बताया जा रहा है कि लापता मजदूर वहां पर टेंट लगाकर रह रहे थे और मार्ग का काम कर रहे थे।
बचाव दल ने मौके पर सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिलाई बैंड के पास दो-तीन स्थानों पर बाधित हो गया है, जिसके संबंध में एनएच बड़कोट को जानकारी दे दी गई है। कुथनौर में भी अतिवृष्टि व बादल फटने के कारण स्थानीय ग्रामीणों की कृषि भूमि को नुकसान पहुंचने की सूचना है। वर्तमान समय में कुथनौर में स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की कोई जनहानि व पशुहानि नहीं हुई है।
भारी बारिश से ओजरी के पास रोड पूरी वॉशआउट हो गई और खेत मलबे से पट गए हैं। डबरकोट में भी मलबा आने से रोड बंद है, स्यानाचट्टी में कुपड़ा कुंशाला त्रिखिली मोटर पुल खतरे में आ गया है और स्यानाचट्टी में भी खतरे की स्थिति बनी हुई है।
यमुनोत्री हाईवे पर सिलाई बैंड के पास सुरक्षित मजदूरों को पुलिस प्रशासन ने खाना खिलाकर उनके घरों को रवाना किया। पाली गाड़ चौकी प्रभारी कांतिराम जोशी ने बताया कि 19 मजदूरों में से 10 मजदूरों को पालीगाड़ पहुंचाया गया, इसके अलावा 9 मजदूर लापता थे, जिनमें से दो मजदूरों के शव मिल गए हैं। लापता मजदूरों में 5 नेपाली मूल, 3 देहरादून और 1 उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है।
बता दें कि उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और कई संपर्क मार्ग मलबा और बोल्डर गिरने से लगातार बाधित हो रहे हैं।

सड़क निर्माण के लिए टेंट में रह रहे थे 19 मजदूरः डीएम
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने बताया कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान पालीगाड़ से करीब 4-5 किमी आगे सिलाई बैंड के पास अतिवृष्टि (भूस्खलन) के कारण 9 मजदूरों के लापता होने की सूचना है। पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, राजस्व, एनएच बड़कोट, स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ राहत एवं खोज बचाव का कार्य जारी है। मजदूरों का टेंट भूस्खलन की चपेट में आ गया, टेंट में 19 मजदूर स्टे कर रहे थे, जिनमें 10 मजदूर सुरक्षित हैं, जिनको रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाया गया है।

यमुनोत्री हाईवे का 10-12 मीटर हिस्सा चढ़ गया भूस्खलन की भेंट
उत्तरकाशी। सिलाई बैंड पर यमुनोत्री हाईवे का 10-12 मीटर हिस्सा वॉश आउट हो गया है, मार्ग को सुचारू करने का कार्य जारी है, मार्ग सुचारू होने में समय लग सकता है। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस ने तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका है। घटना तीन बजे सुबह की बताई जा रही है।

लापता लोगों के नाम

दूजेलाल (उम्र 55 वर्ष)
केवल थापा (उम्र 43 वर्ष)
रोशन चौधरी (उम्र 40 वर्ष)
विमला धामी (उम्र 36 वर्ष)
कल्लूराम चौधरी (उम्र 55 वर्ष)
बॉबी (उम्र 38 वर्ष)
छोटू (उम्र 22 वर्ष)
प्रियांश (उम्र 20 वर्ष)
मनीष धामी (उम्र 40 वर्ष)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!