उतराखंडभ्रष्टाचार

वन दरोगा 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

बकरी पालन के लिए स्वीकृत अनुदान से मांगी थी रिश्वत

पौड़ी। विजिलेंस ने वन विभाग चाकीसैंण सेक्शन पाबौ रेंज के वन दारोगा को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई थी।
बीते 2 मार्च 2024 को पैठाणी पौड़ी गढवाल में वन पंचायत पाबौ की सभा हुई। सभा में वन पंचायत के अन्तर्गत आने वाले गांवों के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों को मुर्गी व बकरी पालन आदि कार्याे को विभागीय अनुदान दिये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। शिकायतकर्ता ने बकरी पालन के लिए 50 हजार का अनुदान मांगा। विभाग ने उसके खाते में 50 हजार जमा कर दिये ।
इसी बीच, वन दरोगा हंस राज पंत ने शिकायतकर्ता से विभागीय अनुदान पास करवाने की एवज में रिश्वत मांगी। इसकी शिकायत के बाद विजिलेंस की टीम ने मंगलवार 21 मई को वन दरोगा हंस राज पंत को शिकायतकर्ता से 15,000 की रिश्वत लेते हुये पैठाणी बाजार से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!