
ऋषिकेश : आबकारी आयुक्त द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब के खिलाफ व रोकथाम के लिए आबकारी विभाग द्वारा निरतंर छापेमारी का अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा गुमानी वाला निकट डी एस बी पब्लिक स्कूल के पास एक बाइक सवार युवक से अवैध रूप से परिवहन करते हुए 2 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई, अभियुक्त रवि कुमार पुत्र परविंदर कुमार निवासी लक्सर के विरुद्ध दफा 60/ 72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है,अभियान को जारी रखते हुए रात्रि में श्यामपुर क्षेत्र में एक मारुति स्विफ्ट कार से 9 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की,मौके से दो अभियुक्त अशोक रोहिल्ला पुत्र कृष्ण कुमार एवं सेवक कश्यप निवासी देहरादून को गिरफ्तार किया गया,पंचायत चुनाव के दृष्टिगत लगातार क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है,टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट,उप आबकारी निरीक्षक आशीष प्रकाश,हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह,अंकित कुमार, आशीष चौहान सम्मिलित रहे।