
ऋषिकेश : नेत्रदान के प्रति भ्रांतियाँ दूर होने से नगर ही नहीं, बल्कि आसपास के लोग भी नेत्रदान के लिए आगे आना चाहते हैं। लेकिन नेत्रदान की व्यवस्था न होने के कारण वे पीछे हट जाते हैं।
लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के अध्यक्ष लायन राजीव अरोड़ा ने बताया कि कोटद्वार निवासी 70 वर्षीय विमला देवी के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे रोहित बता से उनके पुत्र इंद्रेश भाटिया ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति मेरी माँ की नेत्रदान की इच्छा पूरी कर दे, तो वह उसका आभारी रहेगा। श्री बत्ता ने परिस्थिति एवं समय की बाध्यता को देखते हुए तुरंत लायंस क्लब के माध्यम से नेत्र दान कार्यकर्ता गोपाल नारंग से संपर्क किया, जिनके आग्रह पर निर्मल आई हॉस्पिटल की नेत्रदान रेस्क्यू टीम में डॉ. रांग एवं मकरेन्दु ने भारी वर्षा से खराब हुए रास्तों के बावजूद समय पर पहुँचकर नेत्रदान का यह पुनीत कार्य संपन्न कराया।
लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी के रोहित बत्ता ने आश्वासन दिया कि उनका क्लब नेत्र दान के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाएगा।
लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के जनसंपर्क अधिकारी मनमोहन भोला ने बताया कि यह मिशन का 409वाँ सफल प्रयास है, जो निरंतर आगे बढ़ता रहेगा।