
ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन आश्रम में कार्यरत एक कर्मचारी ने कमरे में पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया है। पुलिस युवक के मौत को जानने में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक 40 वर्षीय लकी सिंह परमार्थ निकेतन आश्रम में सेवाएं दे रहा था। मंगलवार की रात को वह काम निपटाकर सवेंट क्वार्टर में सोने चला गया। देर रात को कमरे से कोई आहट आहट ससुनाई न देने पर परिजनों ने मामले की जानकारी आश्रम के लोगों को दी। दरवाजा तोड़कर देखा कि लकी सिंह पंखे से लटका मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर एम्स अस्पताल भिजवा दिया है। लक्ष्मण झूला थानाध्यक्ष रवि सैनी ने बताया कि युवक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया। अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है परिजनों से पूछताछ की जा रही है।